बेगुसराय, फरवरी 18 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित भूमि व भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गई है।बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपने या सरकारी भवन में चलाने का विभागीय आदेश है। इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए जरूरी 3 डिसमिल जमीन की व्यवस्था करने की मुहिम चलाई जा रही है। इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की अपील की गई है। खोदावंदपुर के कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्रों में से मात्र 3 को है अपना भवन प्राप्त जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें से 3 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं। प्रखंड के मात्र 3 आंगनबाड़ी केंद्र को ही अपनी भूमि और अपना भवन है। जिनमें खोदावंदपुर ...