चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा, संवाददाता। शहर के नगवां मुहल्ला निवासी नंदलाल यादव के पुत्र छोटु कुमार ने मंगलवार को सदर थाना में आवेदन देकर घर की चहारदीवारी तोड़कर चोरी की घटना होने की शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि मंगलवार की सुबह तीन लोगों ने घर के पीछे का चहारदीवारी तोड़कर घर में रखे आठ लाख रुपये नगद और 6 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली है। वहीं घर के सदस्यों को आते देख चोर अपनी तीन बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले। घर के पास छोड़ी गई तीनों बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार दलबल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। वहीं दूसरी ओर नागेश्वर दांगी ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि वह सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में रहता है। नगवां मुहल्ला में वर्ष 2000 में चार डिसमिल जमीन खरीदा था। उसी जमीन को न...