लोहरदगा, अगस्त 28 -- लोहरदगा,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा और ग्राम नियोजन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में 47 अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों को भूमि साक्षरता विषय - मॉड्यूल वन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा राजकमल मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, एलएडीसीएस सहायक इंद्राणी कुजूर और ग्राम नियोजन केंद्र के इश्तेयाक अहमद ने किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीडीजे ने उम्मीद जतायी कि पीएलवी को प्रशिक्षण देने के पश्चात उनके द्वारा जमीनी विवादों को सुलझाया जा सकेगा। क्योंकि आपराधिक विवादों के जड़ में भूमि विवाद ही अंतर्निहित होते हैं। ग्राम नियोजन केंद्र के इश्तेयाक अहमद ने सभी अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों को झारख...