अररिया, फरवरी 24 -- जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहाट थाना परिसर में शनिवार को आरओ दिलीप कुमार पासवान की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित की गइ। शिविर में जमीन विवाद से जुड़े कई मामलों का निपटारा किया गया। कुल 13 मामलों में से दो नए मामले आए। चार मामलों का आपसी सहमति से समाधान हुआ। निपटाए गए मामलों में गैरकी मसूरिया पंचायत के फरसाडांगी के वादी आबिद व प्रतिवादी महमूद का वाद संख्या 07, डुब्बा पंचायत के वादी आरिफ व प्रतिवादी अब्दुल वारिस का वाद संख्या 5/25, चकई पंचायत के वादी मुख्तार आलम व प्रतिवादी मो मन्नान का वाद संख्या 04/25, काकन पंचायत के वादी मो फिरोज और प्रतिवादी मंजर का मामला शामिल है। आरओ दिलीप कुमार पासवान ने बताया कि जनता दरबार में 11 पुराने और दो नए मामले आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...