बिहारशरीफ, जून 21 -- भूमि विवाद से लेकर पुलिस की मनमानी के मामलों के हुए फैसले लोक शिकायत निवारण में डीएम ने सुनीं 21 फरियादें किसी को मिली मापी कराने की राहत, तो किसी को कोर्ट जाने की सलाह अवैध शिक्षक बहाली मामले में जांच का आदेश फोटो: डीएम कुंदन: समाहरणालय में शुक्रवार को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मामलों की सुनवाई करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने 21 मामलों की सुनवाई की। इस दौरान जमीन पर जबरन कब्जे और निर्माण से लेकर पुलिस की मनमानी और सरकारी योजनाओं में अनियमितता जैसे गंभीर मुद्दे सामने आए। जिन पर डीएम ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जांच और कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए। पड़ोसियों के झगड़े में पुलिस पर लगा मनमानी का आरोप,...