बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- भूमि विवाद से जुड़े मामलों का समाधान करने में न बरतें लापरवाही अंचल व थाना स्तर पर अधिक से अधिक मामलों का करें निपटारा डीएम और एसपी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया आदेश फोटो 29मनोज01- कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में भूमि विवाद, मध-निषेध, खनन एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की गयी। डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने भूमि विवाद के मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि थाना स्तर पर सीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लगने वाले शनिवारीय जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े अधिकांश आवेदनों को निष्पादित करें। बताया गया कि भूमि विवाद से संबंधित ...