गोंडा, जून 28 -- करनैलगंज। दत्तनगर गांव निवासी बुजुर्ग किसान चन्द्र भान मिश्र ने भूमि विवाद से क्षुब्ध होकर आगामी 30 जून को तहसील परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों को डाक के माध्यम से सूचित किया है। इस संबंध में 6 जून, 9 जून और 21 जून को भी जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...