कौशाम्बी, मार्च 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। सिराथू तहसील क्षेत्र के नारा गांव में जमीन विवाद सुलझाने पहुंची राजस्व टीम से बुधवार दोपहर अभद्रता की गई। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हो सका। नारा गांव के मोबीन अहमद ने पिछले दिनों आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पड़ोसी दबंग पर भूमिधरी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। बुधवार को नायब तहसील अतुल कुमार वर्मा टीम के साथ जांच करने पहुंचे थे। जमीन चिन्हित करने के लिए पैमाइश के दौरान कब्जेदार ने विरोध करना शुरू कर दिया। उसने और उसके पक्ष के लोगों ने राजस्व टीम के साथ नोंकझोंक की। इस पर नायब तहसीलदार ने जानकारी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका। नायब तहसीलदार ने बताया भूमिधरी पर जबरन कब्जा करने वाले बुधराम के खिलाफ तहरीर दी...