गोरखपुर, मई 5 -- सरहरी (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके के महराजगंज गांव के मानीराम टोला में सोमवार की शाम जमीन विवाद की सूचना पर गई पुलिस से मनबढ़ उलझ गए। पुलिस से बदसलूकी कर रहे युवकों का पुलिस वालों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वे हाथापाई पर उतर गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। बाद में थाने की फोर्स मौके पर गई और तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों और मनबढ़ों के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज के मानीराम टोला निवासी गंगाराम और उनके पट्टीदार महराजगंज के फरेंदा निवासी कपिल के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की...