सीतामढ़ी, मई 11 -- पिपराही। थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए जमीन संबधी मामलों पर विचार विमर्श किया गया। शिविर में पूर्व के एक मामले का निष्पादन किया गया।जबकि शिविर में भूमि विवाद संबधी दो नया मामला आया। पूर्व के दो मामले में सरकारी अमीन से सीमांकन कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। वहीं राजस्व कर्मचारी से प्रतिवेदन की मांग की गई। शिविर में तरू लता, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता,थाना प्रबंधक सतीश कुमार, विभागीय कर्मी प्रियरंजन मिश्र आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...