मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- गांव सीकरी मे बुधवार को भूमि के विवाद मे आधा दर्जन आरोपियों ने तीन व्यक्तियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर एक महिला को घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी महिला मोहसिना ने बताया की बुधवार की सुबह वह पति यामीन अंसारी व पोता सुहेल खेत मे फ़सल की बुआई कर रहे थे।तभी दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति वहां आये और रंजीशन गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियारो से हमला बोल दिया। जिसमे तीनो घायल हो गये।पीड़िता मोहसिना ने बताया की आरोपियों ने उसकी गर्दन पर वारकर हत्या का प्रयास किया है। घायल हालत मे घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी...