बेतिया, फरवरी 15 -- बिहार के बेतिया में जमीन के विवाद में 28 दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई। मामले को पंचायत में निपटा लिया गया। जब बात नहीं बनी तो दफनाया हुआ शव कब्र से निकालकर परिजन थाना पहुंचे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया। घटना नौतन थाना के बैरा परसौनी गांव की है। घराड़ी की जमीन के झगड़ें में खींचा-तानी के दौरान एक 28 दिन के नवजात बच्ची की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक स्थानीय पंचों की पहल से दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। लेकिन बाद में बात नहीं बनी तो माला पुिस तक पहुंच गया। उसके बाद भी इसका एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मझौलिया के ढाब मझरिया गांव के ओमप्रकाश चौधरी की पत्नी सुरजीता देवी ने 28 दिन पूर्व बैरा परसौनी गांव स्थित मायके...