प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- बाबागंज,हिन्दुस्तान संवाद। जमीन को लेकर खेत में दो भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को घटना के बाद दोनों पक्ष की ओर से पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के नरियावां गांव में रविवार को भूमि विवाद में प्रेमचन्द्र यादव उसके भाई लालचन्द यादव के बीच खेत में ही विवाद हुआ। दोनों परिवार के लोग जुटे तो मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हुए। परिजनों ने घायलों का इलाज कराने के बाद पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने एक पक्ष से लालचंद की शिकायत पर सुमित, अनुज, प्रेमचन्द्र, दूसरे पक्ष से प्रेमचन्द्र की शिकायत पर हरिश्चन्द यादव, गौरव यादव, कंचन यादव, विजय यादव, चांदनी यादव,...