मधेपुरा, जुलाई 15 -- चौसा, निज संवाददाता। लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड आठ में रविवार को हुई मारपीट में दोनों पक्षों से महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक पक्ष से लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड आठ निवासी सीता देवी ने कहा है कि उनकी जमीन पर गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं इसी गांव के बेचन साह ने कहा कि उसके घर में कुछ लोग जबरन घुसकर लूटपाट और मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट को लेकर महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि भूमि विवाद को हुई मारपीट में एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष से पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों के मामले मे...