गोपालगंज, नवम्बर 17 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के राजघाट गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। वहीं मामले में दोनों पक्षों के 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से सुरेश सिंह ने आरोप लगाया है कि वे अपने खेत में गेहूं का बावग कर रहे थे। इसी दौरान राधेश्याम सिंह, अरुण सिंह, सरोज कुंवर, आशा देवी और सीमा देवी ने पहुंचकर उनसे व उनके पुत्र अनूप कुमार सिंह से मारपीट की। इस दौरान सोने की चेन भी छीन ली गई ।दूसरे पक्ष से राधेश्याम सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपने खेत में गेहूं का बावग कर दिया था। बाद में गत 12 नवंबर को मेरे ही गांव के सुरेश सिंह, अनूप कुमार सिंह, पंकज सिंह सहित छह लोग आकर खेत पर दखल करना शुरू कर दिए। विरोध करने पर उन्हें लोहे के रॉड और फरसा से मारपीट कर घायल कर दिया गया। ------...