उन्नाव, मई 20 -- सुमेरपुर, संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के लालाखेडा गांव में भूमि विवाद में घायल युवती की सोमवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालाखेड़ा गांव के रहने वाले राम कुमार की पत्नी राजवती ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी भूमि पर विजय बहादुर पुत्र रामलाल, गोविंद पुत्र विजय बहादुर, कमलेश व भीम पुत्र सुखपाल, रामनिवास पुत्र मनीलाल सहित कुछ अज्ञात लोग मंगलवार देर शाम पहले कब्जा करने को लेकर लाठी व कुल्हाड़ी से मारपीट कर घर में आग लगा दी थी। मारपीट में बीस वर्षीय बेटी पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सुमेरपुर पीएचसी लाई। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया...