बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में घायल 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव की मौत इलाज के दौरान होने के बाद मरसैती में पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है। गौरतलब है कि 28 अगस्त को सुरेन्द्र यादव अपने घर की ढलाई करवा रहे थे। बगल के हरिनंदन यादव, बाल्मीकि यादव, नरेश यादव, विकास यादव, गौतम कुमार सहित कई लोगों ने घर के निर्माणाधीन छज्जे को खोलवा दिया। इसी क्रम में विवाद बढ़ने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडे से और लोहे के रड से जमकर पिटाई कर दी थी। दिवंगत सुरेन्द्र के भाई रंजीत यादव ने बताया कि मारपीट के बाद उन्हें तेघड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से बेगूसराय रेफर कर दि...