सीवान, अगस्त 18 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के बनकट गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में शनिवार को तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में सुभाष कुमार प्रसाद के आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है। इसमें उसने कहा है कि पहले से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी विनोद प्रसाद, सुनीता देवी और भूमिका कुमारी के साथ शुरू हुआ तू- तू, मैं- मैं मारपीट में बदल गया। उसने अपने इन तीनों पड़ोसियों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...