समस्तीपुर, अक्टूबर 22 -- खानपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गांव में फरीक से जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी खानपुर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। घायल युवक का नाम राम प्रवेश राय बताया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में फरीक के साथ राम प्रवेश की मां से जमीनी विवाद को ले कर कहा सुनी हुई थी। इस दौरान उसकी मां के साथ मारपीट भी की गयी थी। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए सरपंच से विवाद का निपटारा कराने की बात कही थी। इस मामले में भूमि विवाद का निपटारा भी सरपंच द्वारा कर दिया गया था। उधर, जख्मी रामप्रवेश के भाई राजेश राय ने बताया कि उनकी मां पुराने घर की ...