नवादा, दिसम्बर 2 -- कौआकोल, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान मौजी साव के पुत्र लखन साव के रूप में की गई है। वहीं घायलों में लखन साव की पत्नी विमला देवी और महावीर साव का पुत्र ब्रह्मदेव साव शामिल हैं। बताया जाता है कि लालपुर गांव में मौजी साव के पुत्र लखन साव तथा छोटू साव के पुत्र राजो साव के बीच छह फीट जमीन को लेकर विवाद हो गया। मामला धीरे धीरे मारपीट तक पहुंच गई। इस क्रम में राजो साव एवं उनके सहयोगियों द्वारा तीनों पर लाठी डंडे, रड एवं घातक हथियार से हमला कर दिया। जिसमें लखन साव, ब्रह्मदेव साव एवं विमली देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शुभचिंतकों द्वारा आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी लाया...