गंगापार, जून 26 -- भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट गाली और गलौज हुई। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया है। एक तरफ से एससी एसटी एक्ट में नौ लोगों तथा दूसरे पक्ष की ओर भी नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम कटाता जलालपुर निवासी ऊषा देवी पत्नी मुन्नू सरोज का आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लाठी डंडा आदि लेकर जाति सूचक गालियां देते हुए मारे पीटे और जान से मारने की धमकी दी गई। उषा देवी ने मऊआइमा थाने में रमेश कुमार, उमेश कुमार, जंगबाज, इन्द्रेश कुमार, लव कुश, दिनेश कुमार, सुनीता देवी, शीशी बाला, सुधा देवी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अनेकों धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष से अंजू देवी पत्नी भोलानाथ ने मऊआइमा थाने में बुधराम,मिथिन, मुन्नू, गौतम, जलूअही देवी, उषा द...