अररिया, दिसम्बर 12 -- जोकीहाट, (ए.सं.) दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद में अंचल कार्यालय से अलग-अलग तारीख में आए दोनों लोगों के पक्ष में पहले फैसला फिर सीओ ने उनमें से एक पक्ष पर जोकीहाट थाना में केवाला में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करा दी। दर्ज प्राथमिकी को लेकर पीड़ित पक्ष मटियारी गांव निवासी व केस के नामजद अभियुक्त वसीकुर्रहमान के पुत्र मो मुंतजिर ने सीओ के खिलाफ डीएम को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि विवादित भूमि उदा मौजा में एक एकड़ 24 डिसमिल है। जिसका खाता संख्या 123 व खेसरा संख्या 716-717 है जो उनके पिता मो वसीक ने विधिवत केवाला के माध्यम से खरीदा है। जमीन का दाखिल खारिज के साथ साथ वह वर्षों से वे जमीन पर शांतिपूर्ण...