मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- साहेबगंज। राजेपुर ओपी क्षेत्र के बल्थी नरहर गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जख्मी रविभूषण कुमार (46), राजकिशोर प्रसाद सिंह (78), आशा देवी (54), उज्ज्वल कुमार (20) को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने रविभूषण कुमार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मामले में दोनों गुटों ने राजेपुर ओपी में आवेदन दिया है। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...