पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कसबा के खगजना पुल के समीप मोटरसाइकिल लूट नहीं बल्कि जमीन विवाद में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या की नियत से अपराधियों ने गोली चलाई थी। एसपी के द्वारा गठित टीम ने टेक्नीकल सेल के सहयोग से गोलीकांड के इस मामले का उद्भेदन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अमौर थाना के हक्का बड़ी ईदगाह निवासी मंसूर आलम एवं उसके पुत्र आवेश, डगरूआ थाना के हाटगाछी निवासी मो अरशद आलम, जलालगढ़ थाना के बोचगांव निवासी मो कैसर एवं अररिया जिले के महलगांववासी एवं वर्तमान में अमौर थाना के हक्का गांववासी मुन्ना उर्फ मुर्तज के रूप में की गयी है। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि मंसूर आलम घायल जावेद अख्तर का बड़...