पूर्णिया, नवम्बर 20 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत मुल्किया पंचायत के वार्ड संख्या 12 खुजरहा कामत गांव में भूमि विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग नीरो मंडल की पीट-पीटकर हुई हत्या के बाद मंगलवार देर रात पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। सांसद ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में नीरो मंडल की हत्या अत्यंत दुखद और असहनीय है। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सांसद ने मौके पर ही स्थानीय पुलिस प्रशासन से फोन पर बात कर कठोर एवं त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और न्याय के लिए उनकी आवाज लगातार उठती रहेगी। पीड़ित परिवार की खराब आर्थिक स...