गंगापार, अगस्त 28 -- भूमि और पैसों के लेनदेन के विवाद में दो सौतेले भाईयों पर अपने ही भाई को गला कसकर मार डालने की कोशिश करने का आरोप लगा है। घायल को बेहोशी की हालत में खेत में छोड़ दिया गया, जहां से परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। मऊआइमा के जाम्हा खास निवासी मोहम्मद माशूक पुत्र मोहम्मद यासीन डीजे चलाने का काम करता है। उनका कहना है कि वह गुरुवार की रात लगभग एक बजे घर में सो रहा था, तभी दोनों सौतेले भाई उसे जरूरी बात करने को कहकर सड़क की ओर ले गए। आरोप है कि दोनों ने उसे पीटकर हत्या की नीयत से गले में रस्सी कस दी और बेहोशी की हालत में शमीम उद्दीन के खेत में छोड़कर फरार हो गए। सुबह बिस्तर पर न मिलने पर परिजनों ने तलाश की तो माशूक खेत में मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे बेल...