हजारीबाग, अप्रैल 26 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के धोबीयापहरी गांव में भूमि विवाद को लेकर महिला के साथ उसके ससुर,जेठ एवं जेठ के पुत्र ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल महिला बसंती देवी पति बाबूलाल यादव ग्राम धोबीयापहरी का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में करने के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घायल महिला के पिता रामसहाय महतो ग्राम तेलोडीह बरही ने थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पिता रामसहाय महतो ने कहा है कि उसकी पुत्री और दामाद के हिस्से की जमीन उसके ससुराल वालों ने दूसरे किसी के नाम केवाला कर दी। इसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार शनिवार की रात एक बजे ससुर, जेठ और जेठ के पुत्र ने अपने साथ लाए लोगों से मिलकर उसकी पुत्री बसंती देवी के घर का दरवाजा खोल कर घूस गए। उसकी पुत्री को मारपीट कर ...