मधेपुरा, जुलाई 10 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर वार्ड नौ में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दो सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद में हुई मारपीट में छोटा भाई संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव (40) की मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी है। मृतक की पत्नी मधुलता कुमारी ने बताया कि राजकुमार यादव और उनके दो बेटों ने उसके पति की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। बताया गया कि स्व. छेदीलाल यादव की दो पत्नी से पांच पुत्र है। पहली पत्नी में दो और दूसरी पत्नी से तीन पुत्र। दूसरी पत्नी के छोटे पुत्र संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव को उसके बड़े भाई राजकुमार यादव से भूमि विवाद चल रहा था। विवाद बुधवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बताया गया कि राजकुमार यादव अपने पुत्र व परिवार के साथ मिलकर संतोष उर्फ उदिल यादव को दरवाजे पर ...