गंगापार, नवम्बर 20 -- भूमि विवाद को लेकर उतरांव थाना क्षेत्र के आरा खुर्द गांव निवासी विकलांग को में दबंग परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। विकलांग अपनी पत्नी के साथ जिलाधिकारी प्रयागराज के यहां प्रार्थना पत्र देकर दबंगों से बचाने की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के आरा खुर्द गांव निवासी हरिराम दुबे दोनों पैर से विकलांग है। आरोप है कि अपने ही जमीन पर दबंगों के चलते बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं। बाउंड्री वाल का निर्माण शुरू करते हैं तो दबंग किस्म के लोग घर की महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचकर गाली गलौज करने के साथ लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। आए दिन जान से मारने की धमकी देते रहते हैं, जिससे घर के लोग भयभीत रहते हैं। मामले में उन्होंने समाधान दिवस उतरांव, हंडिया सहित कई बार उपजिलाधिकारी हंडिया को प्रार्थना पत्र...