गोंडा, जून 23 -- खरगूपुर। जमीन के विवाद में कब्जेदारी को लेकर दो महिलाओं सहित तीन लोगों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मामला ग्राम पंचायत विशुनापुर के बेलभरिया मजरे का है जहां की अनारकली पत्नी रामकरन ने थाने पर तहरीर दिया है कि उसकी पुत्रवधू गीता देवी, संतोष कुमारी और पुत्र विजय कुमार को जमीन पर कब्जा करने को लेकर विपक्षी जीतराम, बाबूराम, राम विलास व दुर्गा ने लाठी डंडे से मारा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को सी एच सी भेजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...