मिर्जापुर, दिसम्बर 7 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। मवैया गांव में एक पक्ष की जमीन विपक्षी के घर के पास है। एक पक्ष रविवार को साफ-सफाई के लिए जमीन पर पहुंचे। उसी दौरान विपक्षी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरु हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे, राड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में 44 वर्षीय डाक्टर सुजीत कुमार और 50 वर्षीय डा. सुनील कुमार सिंह के सिर में गंभीर चोट आई। जबकि 50 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह, 72 वर्षीय राजकुमार सिंह भी जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पीएचसी चील्ह में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ...