मोतिहारी, मई 4 -- केसरिया, निज संवाददाता। बिजधरी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना बिजधरी थाना क्षेत्र के बिजधरी वार्ड संख्या 10 स्थित नर्मिाणाधीन रेलवे ट्रैक के समीप की है। मृतक बथना पंचायत के जगीराहां किसनौटी टोला निवासी संजय राय (40) था। जानकारी के अनुसार पुस्तैनी करीब 15 कट्ठा जमीन पर संजय व उसके चचेरे भाई शिवपूजन राय के बीच करीब छह माह से विवाद चल रहा था। उक्त जमीन में हस्सिेदारी को लेकर मामला न्यायालय में भी लंबित है। रविवार को संजय घर से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित विवादित जमीन में कार्य कर रहा था। इसी बीच शिवपूजन व उसके साथ अन्य लोग भी विवादित जमीन पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्षों में नोक झोंक के बाद लाठी-डंडे व रॉड से जमकर मारपीट हुई। जिसमें संजय राय गंभीर रूप से घ...