गंगापार, जुलाई 4 -- जमीन विवाद के चलते गांव के कुछ लोगों ने दवा लेने जा रहे युवक को रास्ते में रोक कर पीट दिया। जिसके कारण युवक के सिर में गंभीर चोटे आई है। मिली बहरिया थाने के अतनपुर निवासी संदीप कुमार तिवारी के गांव के प्रशांत यादव, दिनेश यादव, विशाल प्रजापति, रोहन यादव से जमीन विवाद चल रहा है। शुक्रवार देर शाम संदीप कुमार तिवारी अपने बीवी बच्चों के साथ दवा लेने जा रहा था। आरोप कि रास्ते में रोक कर गाली गुप्ता देते हुए संदीप कुमार तिवारी को जमकर पर पीट दिया। जिसके चलते संदीप कुमार के सिर में गंभीर चोटे आई है। संदीप कुमार तिवारी की तहरीर पर बहरिया पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...