बगहा, सितम्बर 5 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के निमिया टोला वार्ड-6 में गुरुवार को सगे भाइयों ने घराड़ी की जमीन के विवाद में राजमिस्त्री बेलास साह (35) की लोहे के रॉड से मार कर हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर शाम की है। बैरिया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। बेलास सिवान में राजमिस्त्री का काम करता था। दो दिन पहले वह सिवान से घर लौटा था। बैरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा। जीएमसीएच में मौजूद छोटी पुत्री रनीता कुमारी (18) ने बताया कि मेरे पिता सात भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। मेरे पिता से सबसे बड़े ...