भदोही, मार्च 2 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। भूमि विवाद में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण कर मामलों का निस्तारण कराएं। मामलों का निस्तारण संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा के अंदर कराएं। इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। यह निर्देश शनिवार को औराई तहसील सभागार में डीएम विशाल सिंह ने आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को दिए। दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को सुन प्राथमिकता से निस्तारित कराने को निर्देशित किए। संपूर्ण समाधान में तीनों तहसीलों को मिलाकर कुल 117 मामले आए जिसमें 16 मामलों का त्वरित निस्तारण हुआ। जबकि शेष कुल 101 मामलों का प्राथमिकता से जांच कर निस्तारण कराने को निर्देशित किया गया। इस दौरान औराई तहसील में कुल 57 मामले आए जिसमें पांच का त्वरित नि...