उन्नाव, अप्रैल 27 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में भूमि विवाद के चलते रंगदारी मांगने व जबरन फसल काटने का मामला सामने आया है। भूस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने बसपा नेता समेत सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर के कल्याणपुर निवासी ऋषभ सिंह पुत्र सुघर सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शेरपुर गांव में उसकी करीब 20 बीघा भूमि है, जो राजस्व अभिलेखों में उसके नाम दर्ज है। 23 अप्रैल को सूचना मिली कि उसकी भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल गांव निवासी बसपा नेता रईस बेग पुत्र मिज्जन, उसके पुत्र फैसल, फैजान, सुफियान, रहमान, भतीजे अमन मिर्जा और ज्वाला प्रसाद पुत्र दयाराम से काटी जा रही है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और फसल काटने से मना किया। इस पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि रईस बेग ने असलहा कनपटी पर...