गौरीगंज, मई 16 -- शुकुल बाजार। संवाददाता गुरुवार की शाम साईगंज चौराहे से सब्जी लेकर घर लौट रहे युवक के साथ साईंदाता कुटी मोड़ के पास भूमि विवाद की रंजिश में दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को मरणासन्न कर दिया। घायल अवस्था में युवक को पहले सीएचसी शुकुल बाजार और फिर जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने पीड़ित के रिश्तेदार की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे पठान रोहना मीरापुर निवासी मोहम्मद इतिफाद गुरुवार की शाम बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के साईगंज चौराहे से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह साईंदाता कुटी मोड़ के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाए बैठे उसके गांव के ही व...