हाजीपुर, नवम्बर 16 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल प्रमोद कुमार ने सदर अस्पताल हाजीपुर के इमरजेंसी वार्ड में नगर थाने की पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी गांव के ही पांच लोगों ने रास्ते में रोककर विवाद खड़ा कर दिया। प्रमोद के अनुसार विवाद बढ़ने पर आरोपित गाली-गलौज करने लगे और अचानक उनमें से एक रौशन कुमार ने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसी दौरान शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी और उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया। जहां वह इलाजरत है, घ...