गौरीगंज, मई 25 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के बहोरखा गांव में बीते शुक्रवार को जमीन के पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्जकर जांच शुरू की है। पूरे पाठक मजरे बहोरखा निवासी ओमप्रकाश मिश्रा के मुताबिक बीते शुक्रवार को पुराने विवाद को लेकर उनके पुत्र शुभम पर सुशीला, अनुराग व अनिल ने लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थिति का वीडियो रिकॉर्ड किया। शुभम को इलाज के लिए सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...