कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- चरवा थाने के सिरियांवा कलां गांव में शुक्रवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की और घर में तोड़फोड़ की। परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई। सिरियांवा कलां गांव निवासी मो. कासिम पुत्र मो. युसुफ ने बताया कि जीटी रोड किनारे उसका कीमती खेत है। उसने चार साल पहले तहसील चायल में हदबंदी के लिए मुकदमा दाखिल किया था। पांच फरवरी 2025 को पत्थरगड़ी का आदेश हुआ। गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जमीन की नापजोख की थी। पत्थरगड़ी के बाद शुक्रवार को कासिम उस जमीन पर निर्माण कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक दबंग अपने भाइयों, बेटों और भतीजों के साथ असलहा लेकर मौके पर पहुंचा और कासिम के बेटे मो. साजिद पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों...