अररिया, सितम्बर 20 -- कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खैसरेल वार्ड आठ की घटना प्राथमिकी दर्ज कर मामले की हो रही छानबीन: थानेदार। कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खैसरेल वार्ड संख्या आठ में बासोबास जमीन विवाद में मारपीट कर पहले घायल किया फिर छिनतई की घटना को अंजाम दिया। इस बावत कुर्साकांटा वार्ड संख्या 11 निवासी रुपम झा पति शंकर झा ने कुर्साकांटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रुपम झा ने बताया कि खैसरेल वार्ड संख्या आठ में उनकी बासोबास जमीन है। इस जमीन पर पूर्व से विवाद था। लेकिन कुछ दिन पूर्व इस जमीन को लेकर पट्टेदारों के बीच आपसी सहमति हो गई। 18 सितंबर को उस जमीन पर लगे पेड़ की टहनी को मजदूर से कटा रहा था। इस बीच गजेन्द्र झा व ब्रह्मानन्द झा दोनों आकर मेरे मजदूर को टहनी काटने से मना कर दिया। मजदूर द्वारा जानकारी देने प...