मधेपुरा, मई 25 -- आलमनगर एक संवाददाता । रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया बहियार में भूमि विवाद को लेकर रिश्तेदारों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी में दो व्यक्ति जख्मी हो गए। दोनों जख्मी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की बतायी गयी। बताया गया कि किशनपुर-रतवारा पंचायत के कपसिया गांव के पास बहियार में जमीनी विवाद को लेकर दो रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हो गयी। मारपीट में आनंद कुमार उर्फ विकास कुमार जख्मी हो गया। वहीं गोलीबारी में चाचा दिनेश सिंह के हाथ में गोली लग गयी। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर लाया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...