मधुबनी, मई 8 -- झंझारपुर, निसं। झंझारपुर में अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचे हैं। कहीं जमीनी विवाद तो कहीं आपसी विवाद में मारपीट होने की बात कही गई है। तीन जगहों पर बुधवार की रात मारपीट हुई है तो एक जगह पर गुरुवार को अहले सुबह मारपीट की घटना घटी। झंझारपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर कुछ लोगों ने बुधवार को देर शाम माजिद साह की पत्नी 29 वर्षीय नसीमा खातून के साथ मारपीट की। जिसमे वह घायल हो गई। भूमि विवाद को लेकर लखनौर थाना के जोड़ला में हरि कुमार और बिमलेश कुमार महतों के बीच मारपीट हुई। इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया है। इधर कुछ लोगों ने रात में ही अररिया संग्राम थाना के परमानन्दपुर में मनोज कुमार राय के 30 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार राय व पत्नी 50 ...