देवरिया, जुलाई 14 -- खुखुन्दू,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। भूमि विवाद में दो दिन पूर्व हुई जमकर मारपीट मामले में पुलिस ने महिला समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के तिलौली उर्फ डेहरी गांव में शनिवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। मारपीट में एक पक्ष से चार एवं दूसरे पक्ष से भी चार लोगों को चोटें आई थी। मारपीट में दूसरे पक्ष से पूर्व प्रधान पवन यादव एवं दुर्गेश यादव को भी चोटें लगी थी। पूर्व प्रधान के बचाव करने के दौरान भतीजा मानसिंह एवं चंदन यादव को भी चोटें लगी थी। पूर्व प्रधान के पिता नंदलाल यादव पुत्र स्व. मोती यादव की तहरीर पर दूसरे पक्ष के विनय, अंकित, अरुण, आलोक, अरविंद, अशोक, मुन्ना, अभिमन्यु उर्फ गुड्डू, संजय, नितेश, किरन, गायत्री एवं इंदू के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कल्याण स...