हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के चकजमाल पंचायत में भूमि विवाद में मारपीट कर पिता और पुत्र को जख्मी कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहदेई बुजुर्ग में भर्ती कराया गया। चकजमाल पंचायत में हुई मारपीट की घटना में 70 वर्षीय बिंदेश्वर सिंह एवं उनका पुत्र नीरज कुमार जख्मी हो गया। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहदेई बुजुर्ग में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। बिंदेश्वर सिंह ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र नीरज कुमार जब बगलगीर से पूछने गया कि उनके जमीन पर जो परवल का पेड़ है उसे क्यों उखाड़े हैं। इसी बात को लेकर आरोपियों ने गली गलौज किया। जब वह मना किया तो ...