छपरा, दिसम्बर 30 -- तरैया । थाना क्षेत्र के भलूआ शंकरडीह गांव में सोमवार की देर संध्या में भूमि विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गये हैं। घायलों में उमेश सिंह ,उनकी पत्नी रेनू देवी एवं पुतुल देवी शामिल हैं। उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रेफरल अस्पताल में एंटी रैबिज नहीं रहने से परेशानी तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में कई दिनों से एंटीरैबीज की सूई नहीं है। पीड़ित परेशान हैं। मुन्ना कुमार, सुरेंद्र सिंह , सुनीता देवी सहित कई पीड़ितो का कहना था कि हमलोग लगातार तीन दिनों से इंजेक्शन लेने के लिए आ रहे हैं पर सूई की उपलब्धता नहीं है। इधर प्रबंधक ने शीघ्र इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही। तरैया में बीडीओ ने गरीबों के बीच वितरण किया कंबल तरैया। तरैया में स्थानीय बीडीओ विभु विवेक ने मंगलवार...