गोपालगंज, जुलाई 28 -- त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार शेष आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर की जा रही छापेमारी फुलवरिया। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में रविवार देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें मजदूर उद्धव महतो और प्रेम महतो घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। घायल प्रेम महतो ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पड़ोसी भुवर महतो, रंजीत महतो की पत्नी किरण देवी, रंजीत महतो, दशरथ महतो, सोमारी देवी, भुवर महतो की पत्नी रितु देवी, जब्बार मियां समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर...