गढ़वा, नवम्बर 16 -- भंडरिया। पुलिस ने रविवार को कुरुन गांव निवासी प्रेम सागर यादव और कृष्ण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि कुरून गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर शनिवार को मारपीट की घटना हुई थी। मामले में दोनों तरफ के लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में प्राथमिक दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। शनिवार को दोनों पक्ष से जमकर मारपीट हो गई। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश नहीं करे। कानून हाथ में लेनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। ...