भभुआ, जुलाई 21 -- इस घटना में परिवार के चार लोग हुए घायल, सभी को किया गया रेफर घायल ने अपने ही गांव के पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अमवाटांड़ गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में मां व तीन बेटों को लाठी-डंडा से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मां के हाथ की हड्डी तोड़ दी गई। घायलों में रामअशीष यादव की मां बासमति कुंवर, पत्नी धर्मशीला देवी, भाभी दुलरी देवी, भतीजी सुमन कुमारी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अधौरा पीएचसी लाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद चारों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले को लेकर घायल रामअशीष ने अधौरा थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अमवाटांड़ के संजय स...