भदोही, मई 1 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज थाना क्षेत्र में हुई भीषण मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। मारपीट के कारण गांव में तनाव का आलम बना हुआ है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के तुरंतपुर, चकमान्धाता गांव में 28 एवं 29 अप्रैल की रात को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। धारदार हथियार, ईंट, पत्थर आदि का प्रयोग किया गया था। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपितों नन्हेंलाल सेठ, बबलू सेठ, पप्पू सेठ, मुन्नू सेठ, आदित्य सेठ, विकास सेठ एक पक्ष से तथा दूसरे पक्ष से लक्ष्मी चंद्र सेठ, हृदय लाल सेठ, अनुज सेठ, आकाश सेठ, रत्नेश सेठ को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। पुलिस ने चेताया कि दोबारा मारपीट करने पर संबंधित के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उध...